आजकल Bishop Franco Mulakkal की भोत चर्चा है ........ ये सिरिमान जी हमारे हियाँ जालंधर के Bishop हैं । जालंधर Diocese के Bishop ........ अब ये Diocese क्या है और Bishop क्या है इसको पूरा समझने के लिए तो 3 महीने का कोर्स करना पड़ जायेगा ।
पर फिलहाल इतना समझ लीजे कि जैसे इस्लाम मे 72 फिरके हैं , शिया सुन्नी का झगड़ा है उसी तरह ईसाइयत में भी 72 ठो फिरके हैं ......... पर सुन्नी इस्लाम की तरह इनमे जो main फिरका है वो है Roman Catholic ........
इसका HQ है Vatican जिसे बाकायदे एक संप्रभु राष्ट्र बोले तो Sovereign State का दर्जा प्राप्त है ......... संप्रभु राष्ट्र मने वो आज़ाद मुल्क जिसकी अपनी अलग सरकार हो , अलग संविधान हो और अलग कानून ........ इसका प्रमुख Pope होता है और ये जब कभी किसी बिदेसी मुल्क में जाता है तो इसे एक राष्ट्राध्यक्ष का दर्जा मिलता है और वही protocol होता है ......... मने जो protocol US president ट्रम्प का होगा वही पोप का होगा ..........
तो इस Roman Catholic चर्च की पूरी एक सत्ता है ......... दुनिया के हर मुल्क में जितनी भी Catholic चर्च हैं सभी Vatican के आधीन हैं , वहीं से govern होती हैं .......... जैसे हमारे देश मे प्रशासनिक इकाई राज्य , जिले , तहसील , ब्लॉक और फिर न्याय पंचायत ,और अंत मे गांव है उसी तरह इस Catholic चर्च का भी एक प्रशासन है ......... उसमे एक देश मे पहले ArchDiocese फिर Diocese इत्यादि इलाके होते हैं । उसी तरह दिल्ली Archdiocese की जालंधर Diocese के Bishop हैं Franco Mulakkal .
इसको अगर और ज़्यादा आसान भाषा मे समझाया जाए तो ये कुछ कुछ ( पूरी तरह नही )हमारे शंकराचार्य , मंडलेश्वर , महामंडलेश्वर टाइप मामला है ।
तो इस Roman Catholic चर्च का मामला ये है कि इसमें जो Priest यानि पादरी होता है उसके लिये ये शर्त है कि वो आजीवन कुंवारा रहेगा ........ इनके हियाँ पादरी बनने की पूरी पढ़ाई है , बाकायदे Exam होता है Degree मिलती है । Theological Studies बोलते हैं उसे । और जैसे हमारे यहां गुरुकुल वेद उपनिषद और व्याकरण पढ़ाते हैं वैसे ही इनके यहां Seminary होती है जो Theology पढ़ाती है । उससे जो पढ़ के निकलते हैं उनको सबसे पहले दूरदराज के गांवों में चर्च में नियुक्ति मिलती है और फिर धीरे धीरे प्रमोशन मिलता रहता है ।
तो बचपन मे जब बच्चा Theology पढ़ने आता है तो उससे 12 साल की उम्र में ये एक शपथ पत्र भरवाते हैं , ये कि मैं पादरी बनना चायेता हूँ और ये कि मैं सारी जिंदगी कुंवारा / ब्रह्मचारी रहूंगा ।
बस यहीं से भसड़ शुरू हो जाती है और सारी गंदगी की जड़ यही है ......... अब बात ये है कि इन्ही की एक शाखा है Protestants ........ वो भी यही कहते हैं कि सारे फसाद की जड़ यही नियम है ........ कुंवारा रहूंगा ।
वो कहते हैं कि अबे 12 साल के बच्चे से शपथ लेते हो कि आजन्म ब्रह्मचारी रहूंगा ।
अबे 12 साल का बच्चा जानता भी है कि ब्रह्मचर्य है क्या ?????? ये मेरे से किस कागज़ पे Sign करा रिये हैं ??????? अबे कराना है तो 25 साल के लौंडे से कराओ sign . भराओ फारम । वो जानता है कि सारी जिनगी बिरमचारी रहने का क्या मतलब होता है ।
वो बेचारा Sign करके Seminary में पढ़ने लगता है । उसको भी पढ़ लिख के कुछ ( पादरी ) बनना है । कुछ साल में जवान होता है , तब उसे अहसास होता है कि भेंचो , जे तो भसड़ हो गयी अपनी जिनगी में ......... फिर पढ़ लिख के कहीं पादरी बन गया ......... अब सादी बियाह कर नही सकता ........ आखिर कितने दिन हाथ से काम चलाये ........ नौकरानी चर्च में रख नही सकता ........ सो नौकर रख लेता है ........ दुनिया की किसी Catholic चर्च में चले जाओ 20 साल से कम उम्र का नौकर मिलेगा ।
सिर्फ इतना ही नही , जैसे priests होते हैं वैसे ही Nuns में है ........ वहां भी यही है ........ आजीवन कुंवारा रहने की शर्त ........ 12 साल की उम्र में शपथ पत्र ........ अब जब ये priest promotion पा के कुछ बड़ा ओहदा पा जाते हैं तो कुछ Bishop इत्यादि बन जाते हैं तो पैसा , Power आ जाती है , एक इलाके की बादशाहत मिल जाती है ........ उस इलाके के Convents की Nuns मिल जाती हैं हाथ साफ करने को ..........
Sex Starved बंदे की एक समस्या होती है ........ जैसे सावन के अंधे को सिर्फ हरा दिखता है उसी तरह Sex Starved बंदे को सिर्फ चू* दिखती है .......... आज Catholic ईसाइयत की ये सबसे बड़ी समस्या है .......... इसमें अंदर अंदर इतना भयंकर Sexual Anarchy है जिसकी आप कल्पना नही कर सकते । यदा कदा इनकी गंदगी बाहर आती रहती है पर Vatican का प्रभाव इतना ज्यादा है , पूरा विश्व का मीडिया इनका जरखरीद गुलाम कि इनके खिलाफ किसी की हिम्मत नही की लिख दे ।
मैं भी लिख तो रहा हूँ पर ये समझ लो कि आज ये id कुर्बान होगी ।
सो ये जालंधर के bishop के खिलाफ जो शिकायत है ये तो कुछ भी नही ।
जैसे योगी जी ने प्रदेश के प्रत्येक महिला और बाल गृह की जांच के आदेश दिए हैं वैसे ही अगर हर पादरी और हर चर्च और हर Convent की अगर जांच कराई जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा sex Scandal निकल के आएगा जिसमे लाखों नही बल्कि करोड़ों बच्चों , किशोरों और महिलाओं के विभत्स यौन शोषण की कहानियां निकल के आएंगी ।
फेसबुक से कापी किया है
Thursday, September 13, 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)